Post by relatedRelated post
धनबाद: सोनारडीह ओपी के एएसआइ महेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी मनोज रचन चोथे ने सोनारडीह ओपी प्रभारी आरएस शर्मा की रिपोर्ट पर एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई की है. एएसआइ छठ में अवकाश पर जाने के लिए ओपी प्रभारी से आवेदन फारवार्ड करने के लिए दबाव दे रहे थे. एसएसपी के आदेश पर पर पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक है. विशेष परिस्थिति में एसएसपी ही अवकाश देते हैं. ओपी प्रभारी एएसआइ को सीदे एसएसपी से मिलने को कहा रहे थे. एएसआइ अपनी अवकाश आवेदन फारवार्ड करने के लिए ओपी प्रभारी से भिड़ गये. अनुशासनहीनता की. ओपी प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट एसएसपी से की थी.
Share on:
WhatsApp