Post by relatedRelated post
धनबाद-बोकारो को जोड़ने वाले तेलमच्चो पुल 13 से 22 सितंबर तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
तेलमच्चो का विकल्प होगा, डीपीआर बनाकर भेजा
धनबाद. धनबाद से बोकारो को जोड़ने के लिए एक नया पुल बनेगा.. विशेष प्रमंडल ने नूतनडीह से कुम्हरी तक यह पुल बनेगा. इसके लिए डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेजा गया है.
विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान ने बताया कि विधायक ढ़ुलू महतो के प्रस्ताव पर उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. कुल 260 मीटर लंबा यह पुल होगा. इसकी लागत लगभग 12 करोड़ होगी. उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर इसका डीपीआर बनाकर मंगलवार को भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर कराकर काम शुरू कराया जायेगा
धनबाद बोकारो एवं रांची से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 32, 25 तक बंद रहेगा परिचालन
Share on:
WhatsApp