Post by relatedRelated post
धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
धनबाद. लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर धनबाद रेल मंडल विशेष सौगात देने जा रहा है. छठ के उपलक्ष्य पर उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए धनबाद से सीतामढ़ी और सीतामढ़ी से धनबाद के लिए ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए धनबाद रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है. इस ट्रेन को चलाने के लिए हाजीपुर रेल मुख्यालय व रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है. उम्मीद है कि दीपावली के आस-पास इस ट्रेन की घोषणा कर दी जायेगी.
उत्तर बिहार के यात्रियों को मिलेगी राहत
15 जून से डीसी रेल लाइन बंदी से कई ट्रेन इसकी भेंट चढ़ गये हैं. उत्तर बिहार जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें धनबाद से छीन गयी हैं. मात्र मौर्य एक्सप्रेस धनबाद होकर गुजर रही है. इस ट्रेन में अभी से ही लंबी वेटिंग है. यात्रियों को उत्तर बिहार जाने में काफी परेशानी हो सकती है. ऐसे में सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन यात्रियों को बहुत राहत देगी.
गंगा-दामोदर पर भी बढ़ा भार
दीपावली से लेकर छठ तक धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस पर भी अतिरिक्त भार बढ़ गया है. इस ट्रेन में भी वेटिंग दिखना शुरू हो गया. इधर सुबह में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगभग सीटें फुल हो चुकी हैं. अब धनबाद रेल मंडल गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की बात कह रहा है.