Post by relatedRelated post
धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष रॉबिन गोराई आज यहां उपायुक्त कार्यालय में पिट गए। वह पोषण सखी की नियुक्ति में अनियमितता के विरोध में आत्मदाह करने पहुंचे थे। उपायुक्त कार्यालय में ही पोषण सखी रक्षा कुमारी राय के पति गौतम दसौंधी और गोराई के बीच जमकर मारपीट हुई।थोड़ी देर के लिए उपायुक्त कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
गोराई ने रक्षा कुमारी राय कि नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाया था।जिला प्रशासन ने 5 बार जांच कराया। जांच में नियुक्ति सही पाई गई । इसके विरोध में गोराई आत्मदाह करने पहुंचे थे ।वह उपायुक्त की गाड़ी के आगे पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने बैठ गए। एसडीएम ने बचाने के लिए पकड़कर उपायुक्त के पास ले गए ।उपायुक्त से मिलकर गोराई जब निकल रहे थे तो पोषण सखी के पति से मारपीट हुई। पोषण सखी के पति में जिला परिषद अध्यक्ष को कोयला चोर कहा। इसके जवाब में जिला परिषद अध्यक्ष ने हाथ चलाया। और दोनों तरफ से शुरू हो गई दे दना दन।