नारेंद्र सिंह नेगी व दयानंद बने एडीआरएम
धनबाद: धनबाद रेल मंडल में अब एक नहीं दो एडीआरएम बैठेंगे. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने नये पद को सृजित किये हैं, इसके साथ ही धनबाद रेल मंडल में एक डीआरएम के साथ दो एडीआरएम भी नियुक्त किये जायेंगे जो अलग अलग काम को देखेंगे. इससे संरक्षा से लेकर अन्य बिंदुओं पर फोकस करने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी कर दिये, जबकि यह आदेश देश भर के 56 डिवीजन में लागू किया गया है जहां दो दो एडीआरएम नियुक्त होंगे, जबकि 12 डिवीजन में तीन एडीआरएम की नियुक्ति की जायेगी.
नारेंद्र सिंह नेगी बने एडीआरएम
धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम डीके सिन्हा के स्थान पर हाजीपुर मुख्यालय के अधिकारी नारेंद्र सिंह नेगी को धनबाद रेल मंडल का एडीआरएम बनाया गया है, वहीं डीके सिन्हा अभी वेटिंग फोर पोस्टिंग में है, जबकि इसके साथ ही धनबाद के तत्कालीन सीनियर डीसीएम दयानंद भी आद्रा रेल मंडल के एडीआरएम बनाये गये हैं. वहीं सब कुछ ठीक रहा तो 14 अक्तूबर तक दुसरा एडीआरएम की पोस्टिंग धनबाद रेल मंडल में कर दिया जायेगा.
धनबाद में दो और मुगलसराय में तीन एडीआरएम
रेलवे बोर्ड ने संरक्षा व अन्य कार्यों को देखते हुए एडीआरएम के 58 नये पद सृजित किये हैं. इसमें पूर्व मध्य रेलवे के सबसे व्यस्त रेल मंडल मुगलसराय में तीन एडीआरएम का पद सृजित किया गया है, जबकि इसके अलावा धनबाद, दानापुर, समस्तीपुर व सोनपुर डीविजन में दो दो एडीआरएम का पद सृजित किया गया है. वहीं धनबाद में दोनों एडीआरएम को अगल अगल काम देखना है, इसमें एक एडीआरएम ऑपरेटिंग विभाग का पूरा कार्य देखेंगे जबकि दूसरा एडीआरएम टेकनिक के साथ एडमिनिस्ट्रेशन वर्क को देखेंगे.