गौरखुंटी चचेरे भतीजे ने सीने में मार दी गोली, आरोपी को लोगों ने मार डाला
धनबाद -भौंरा. सुदमडीह थाना क्षेत्र के भौंरा गौरखुंटी छपरा मोड़ में रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनी के संरक्षक सह पूर्व चेयरमैन धीरेन रवानी (44) की शुक्रवार रात पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली चलाने वाले एक युवक कुणाल रवानी को भी लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. कुणाल के पिता का नाम शंकर रवानी है जो धीरेन का चचेरा भाई है. जख्मी को भी पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. धीरेन को सेंट्रल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर एसपी सिटी पीयूष पांडेय, डीएसपी प्रमोद केशरी सेंट्रल अस्पताल पहुंचे व परिचित लोगों से मामले की जानकारी ली.
मूलत भौंरा गौरखुंटी निवासी धीरेन अभी कई वर्षों से धनबाद मिठू रोड में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे. धनबाद से वह पर्व त्यौहार माता-पिता व भाईयों के साथ भौंरा में ही मनाते थे. धीरेन गुरुवार को ही परिवार के साथ भौंरा गौरखूंटी स्थित अपने पिता गुरुदयाल रवानी के घर पहुंचा था. यहां मनसा पूजा होती है. शाम में लोगों का स्वागत कर रहे थे. इसी दौरान किसी का फोन आ गया. मोबाइल से बात करते हुए पैदल छपरा मोड़ पहुंच गये थे. बाइक सवार कुणाल रवानी व एक अन्य वहां पहुंचा और धीरेन के सीने में दो गोली मार दी. धीरेन जमीन पर गिर गये. मौके पर मौजूद लोगों ने कुणाल को धर दबोचा जबिक हैलमेट पहने उसका साथी भाग निकला. गुस्साये लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठई व डंडा से मारकर कुणाल को अधमरा कर दिया. धीरेन रवानी बैंकमोड़ मिठू रोड में रहते थे. उससे बात करते-करते छपरा मोड़ की तरफ चले गये थे. हमलावर कुणाल रवानी धीरेन का चचेरा भाई शंकर रवानी का पुत्र है. धीरेन की उसके साथ अदावत पुरानी है.
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना तुरंत सुदामडीह पुलिस को दी गयी. लेकिन, पुलिस एक घंटे बाद घटनास्थल पहुंची. इस दौरान लोग कुणाल रवानी की पिटाई करते रहे. भौंरा ओपी प्रभारी रामाशंकर सिंह घटनास्थल पहुंचे. पुलिस हमला में प्रयुक्त यामाहा बाइक तथा एक लोडेड मैगजीन बरामद की है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more