Post by relatedRelated post
धनबाद: धनबाद रेल डिविजन के 17 स्टेशनों पर आरपीएफ के लिए नये बैरक बनाया जायेगा. महिला कांस्टेबलों के लिए अलग बैरक बनेगा. सभी बैरक छह के अंदर बन कर तैयार हो जायेंगे. कई स्टेशनों पर बैरेक के बनना शुरु हो गया है. धनबाद रेल डिविजन में आरपीएफ में कुल 938 जवान हैं. इसमें धनबाद में लगभग 350 जवान हैं.
धनबाद रेल हेडक्वार्टर में कई बैरक बनना है. हिल कॉलोनी में आरपीएफ के लिए 80 बेड का बैरक बन रहा है.बैरक में चार बड़े हॉल, पांच-छह बड़े कमरा, वाशरूम की व्यवस्था के साथ ही ऑफिसर के लिए अलग से कमरा होगी. मनोरंजन हॉल, डायनिंग हॉल, एक बड़ा जीम, वाटर कुलर और सभी जवान को एक एक स्टडी टेबल दिया जायेगा. वाटर गिजर के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जायेगा. खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट व वाइ फाई सुविधा से लैस होगी. महिला बैरक के लिए जमीन खोजी जा रही है.
धनबाद के आरपीएसएफ जवान के लिए नया बैरक होगा. आरपीएसएफ 10 बटालियन मुख्यालय में 150 बेड का बैरक होगा. हील कॉलोनी में महिला जवान के लिए 20 बेड का बैरक बनाने के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. बरकाकाना में 50 बेड, हजारीबाग में 40 बेड व अन्य कई स्टेशनों पर 6 से 10 बेड का बैरक बनाया जायेगा.