मतदाता फोटो पहचान पत्र 25 रुपये में
धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने कहा है कि इस वर्ष चले संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में धनबाद जिला में कुल 48 हजार 160 नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिये हैं. साथ ही लगभग 10 हजार नाम हटाये गये. नाम जोड़ने व हटाने के लिए आये आवेदनों पर आपत्ति 15 नवंबर तक स्वीकार होगी.समाहरणालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर डीसी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है. आज से आपत्ति ली जा रही है. इसे लेकर 23 अक्तूबर एवं सात नवंबर को आम सभा कर नाम जोड़ने और कटवाने के लिए आये दावों का सत्यापन किया जायेगा. धनबाद जिला में कुल मतदाता 18 लाख 60 हजार 697 (18,60,697) हो गये हैं. 29 अक्तूबर व पांच नवंबर को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ विशेष अभियान दिवस मनाया जायेगा. फोटो युक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आज कर दिया गया है. सभी दावों का निष्पादन 11 दिसंबर तक करना है.डीसी ने कहा कि वोटर आइकार्ड के लिए कोई भी मतदाता संबंधित बीडीओ, एसडीएम कार्यालय में 25 रुपये देकर आवेदन दे सकता है. अभी रांची की एजेंसी वोटर आइकार्ड बना रही है. प्रेस वार्ता में एसडीएम अनन्य मित्तल, डीसीएलआर डीके सिंह, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी भी मौजूद थे. इस दौरान कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का एक-एक सेट मुहैया कराया गया.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more