धनबाद में 20 मई 2015 को शुरू किया गया ऑन लाइन एफआइआर
धनबाद. धनबाद के लोग अभी भी पुलिस में ऑन लाइन शिकायत से परहेज कर रहे हैं. जिला पुलिस 20 मई 2015 से ऑन लाइन शिकायत दर्ज करना शुरू कर दिया है, लेकिन इस प्रक्रिया में लोगों की रूचि काफी कम है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 20 मई 2015 से लेकर 31 जुलाई 2017 तक मात्र 2036 ऑन लाइन शिकायत हुई है, जबकि थाना में इतनी शिकायत दो से तीन माह के अंदर हो जाता है. ऐसे में अभी भी लोग इस सिस्टम पर भरोसा नहीं कर रहे हैं, और शिकायत करने के बाद भी आम लोगों को थाना में चक्कर लगाने पड़ते हैं.
2036 में 122 मामला दर्ज
20 मई 2015 से लेकर 31 जुलाई 2017 तक मात्र 2036 शिकायत दर्ज की गयी. इसमें मात्र 122 मामला में पुलिस ने केस दर्ज किया, वहीं एक जनवरी 2017 से लेकर 31 जुलाई 2017 तक 967 ऑन लाइन शिकायत हुए इसमें मात्र 33 मामला में केस दर्ज किया गया. जबकि जिला के 56 ओपी थाना में एक जनवरी से 31 जुलाई तक 2916 केस दर्ज किये गये हैं. ऐसे में पुलिस बताती है कि इसमें सबसे ज्यादा शिकायत मोबाइल- सीम गुमशुदगी व अन्य ऐसे मामले आते हैं जिसमें केस नहीं किया जा सकता है, जबकि केस करने वाले मामला में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही भी की जाती है.
ऐसे करें शिकायत, नहीं होगी परेशानी
ऑन लाइन शिकायत करने वाले लोगों को कई बार थाना के चक्कर लगाने पड़ते हैं, खास कर उन्हें चक्कर लगाने में परेशानी भी होती है, इसमें आम लोगों को शिकायत करते समय, अपना पूरा विवरण, घटना स्थाल, घटना का समय, अपराधियों व उस समय की परिस्थिति, अपना मोबाइल नंबर, यदि अपराधी है तो उसका पूरा हुलिया, घटना का तरीका और पूरी जानकारी देना पड़ता है, लेकिन लोग सिर्फ शिकायत करते है और उसका पूरी विवरण नहीं देते हैं, इस कारण इस मामला को जिस पुलिस पदाधिकारिय को जांच के लिए दिया जाता है वह कई बार शिकायत कर्ता को बुलाते हैं और उसका पूरा जांच करते हैं और सही पाये जाने पर इसे एफआईआर में तबदिल कर दिया जाता है.
ऑन लाइन शिकायत का तरीका – jofs.jhpolice.gov.in पर जा कर अपनी शिकायत कर सकते हैं. इसके खोलने पर कई तरह के कॉलम आयेंगे जिसमें पहला कॉलम नाम का है, उसके बाद लिंग, आयु, पता, पिन नंबर, मोबाइल नंबर, ई मेल, फोन नंबर, परिचय पत्र, घटना स्थल, जिला, घटना का थाना क्षेत्र का नाम, शिकायत का पूरा विवरण, विषय वस्तू सहित अन्य जानकारी डालना होगा उसके बाद इसे संलग्न करना होगा और आपको एक ओटीपी नंबर जारी किया जायेगा. जिससे आप घर बैठे इसका पूरी जानकारी जान लेंगे.
धनबाद थाना में होता है सबसे ज्यादा केस
धनबाद जिला में एक जनवरी से 31 जुलाई तक 2916 केस दर्ज किये गये हैं, इसमें सबसे ज्यादा मामला धनबाद थाना में दर्ज किया गया है. इस सात माह में धनबाद थाना में 375, निरसा में 174, चिरकुंडा में 165, झरिया 174, बैंकमोड़ में 167, धनसार में 154, कतरास में 152, गोविंदपुर में 173, सरायढेला में 139 मामला दर्ज किया जाता है, बाकी अन्य थाना में इसका आंकड़ा इन सभी थानों से कम है.
एसएसपी ने बताया
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि अब सभी थाना में पीड़ित से अच्छे से बरताव व उसके शिकायत को लिया जा रहा है इस कारण भी ऑन लाइन शिकायत कम हो रहा है, वहीं शिकायत के लिए रजिस्टर रखा गया है इस कारण भी आम लोगों का काम हो रहा है. जबकि मैं और अन्य पुलिस अधिकारी भी आम लोगों से प्रतिदिन मिलते हैं और उनकी समस्या को जानते हैं. जबकि कई लोग ऑन लाइन में जमीन, मोबाइल गुम, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, कैरेटकर सार्टिफिकेट व अन्य तरह के मामला दर्ज करवाते हैं इस कारण केस नहीं होता, जबकि सही मामला रहने पर अपने आप ही थाना में केस दर्ज होता है, वहीं ऑन लाइन शिकायत करते ही जो ओटीपी नंबर जारी होता है उसका मैसेज मुझे और हेड क्वार्टर डीएसपी व थाना प्रभारी के मोबाइल में आता है तो हम लोग कार्यवाही करते हैं