Post by relatedRelated post
कतरास रोड धनबाद स्थित विकास मार्केट में धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के द्वारा भारत माता के वीर सपूतों जो चाइना बॉर्डर पर युद्ध करते हुए शहीद हुए उन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि समारोह कैंडल जलाकर तथा फूल माला द्वारा किया गया. जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के झंडे को तथा चीन से निर्मित समान को जलाया गया.
धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के सभी दुकानदार तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा चेना का विरोध प्रदर्शन किया तथा अध्यक्ष कमलेश त्रिवेदी ने कहा कि हम लोग चाइना का सामान का बहिष्कार करेंगे सभी पदाधिकारी एवं सारे मौजूद दुकानदारों ने शपथ ली कि आज के बाद चाइना से निर्मित समान नहीं खरीदेंगे ना बेचेंगे उक्त मौके पर धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश त्रिवेदी सचिव प्रेम प्रकाश गंगे सरिया कोषाध्यक्ष एमएस त्रिवेदी उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह स सचिव अमरजीत सिंह दुआ उपस्थित थे.