Post by relatedRelated post
धनबाद में प्रेस क्लब भवन बनाने के लिए विभाग ने राशि में बढ़ोतरी कर दी है. अब यहां 10.29 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण कराया जायेगा. भवन के लिए सरकार ने तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब इसे फाइनेंशियल स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इससे पहले प्रेस क्लब के लिए 5.30 करोड़ का प्राक्कलन तैयार हुआ था. संरचना में परिवर्तन के बाद 8.30 करोड़ रुपये प्राक्कलन हो गया था. अब तीसरी बार प्राक्कलन बढ़कर 10.29 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कुछ प्रशासनिक व हाॅल भी इसमें जोड़े गये हैं. भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि प्राक्कलन बनाकर मुख्यालय को सौंप दिया है.
भवन निर्माण की जगह निगम करेगा काम : बिल्डिंग का काम पहले भवन निर्माण विभाग को कराना था, लेकिन राशि बढ़ने के बाद काम झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम करेगा. कागजी कार्यवाही के बाद टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. धनबाद में प्रेस क्लब भवन हीरापुर में बनना है.