धनबाद: धनबाद में धनतेरस पर खूब धन बरसा. आभूषण, ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार समेत अन्य में लगभग 300 करोड़ का कारोबार हुआ. ऑटोमोबाइल बाजार बूम पर रहा. लगभग 1300 फॉर व्हीलर व 2000 टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री हुई. ऑटोमोबाइल लगभग 90 करोड़ का कारोबार हुआ. आभूषण बाजार में शहर के प्रतिष्ठित डेढ़ दर्जन आभूषण दुकानों में लगभग चार से पांच करोड़ व अन्य आभूषण दुकानों में लगभग 20 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. रियल एस्टेट का कारोबार फीका रहा. ऑटोमोबाइल सेक्टर में आज मारुति व महिंद्रा के कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट थे. आभूषण बाजार में जबरदस्त गरमी थी. बड़े नामी दुकानों में खरीददारों की भारी थी. दो कंपनी की फ्रीज व वाशिंग मशीन आउट ऑफ मार्केट हो गयी मोबाइल बाजार में भी जबरदस्त गरमाहट थी. जीरो प्रतिशत व आसान किस्तों के ऑफर का लोगों ने जमकर लाभ उठाया. फर्नीचर बाजार में भी तेजी रही. होम अप्लायंस व मिठाई की दुकानों में भी भारी भीड़ दिखी.
मिठाई का 15 करोड़, फर्नीचर का 10 करोड़, होम अप्लायंस का 15 करोड़ का कारोबार का कारोबार होने का अनुमान है. इसके अलावा रंग-बिरंग के तोरण, सजावट की सामग्री, झाड़ू व झालर लाइट की अच्छी बिक्री हुई है. लगभग 15 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. प्राय: लोगों ने झाड़ू की खरीदारी की. 40 से लेकर 70 रु पीस झाड़ू बिका. एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है. कांसा व पीतल का बरतन, तोरण, लरी, झालर लाइट आदि का बाजार गरम रहा. लगभग 10 करोड़ का कारोबार होने की सूचना है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more