Post by relatedRelated post
धनबाद.सेफेक्स इंडिया नामक कंपनी के कर्मचारी से गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग बाइक सवार उचक्कों ने एक लाख 30 हजार रुपये झपट लिये. कंपनी की ओर से इस संबंध में धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
उक्त कंपनी के कर्मचारी उत्पल घोष ने एलसी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से एक लाख 30 हजार की निकासी की. बैंक से रुपये लेकर उत्पल जैसे ही बाहर निकले बजाज डिस्कवर से अाये युवक रुपये से भरा बैग झपट कर भाग निकले. बाइक सवार उचक्के रणधीर वर्मा चौक की ओर से आये और कंबाइंड बिल्डिंग की ओर भाग निकले. उचक्कों ने बैग झपटने से पहले उत्पल को धक्का दे दिया. उत्पल शोर मचाते रहे तब तक बाइकर्स ओझल हो गये.
Share on:
WhatsApp