होटल से पकड़ा गया युवक लुटेरों का सरगना
पुलिस कर रही है पूछताछ.
यह भी पढ़े नकली सोना बेचने वाला सरगना पकड़ाया
जयपुर में हुई थी 32 किलो सोना की लूटवरीय
राजस्थान के जयपुर से मुथुट फाइनेंस कंपनी का 32 किलो सोना व साढ़े तीन लाख रुपये लूटने वाले अपराधियों का सरगना राहुल कुमार सिंह उर्फ अनु है. मुथुट फाइनेंस कंपनी गोल्ड लोन देती है. पुलिस गिरफ्त में आया अनु बिहार के वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव का रहने वाला है. बिहार एसटीएफ व राजस्थान पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने अनु समेत पांच लोगों को ब्लैक रॉक होटल से मंगलवार को दबोचा था. जयपुर से एक आइपीएस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम धनबाद में अणु व उसके लोगों से पूछताछ कर रही है.
एसएसपी मनोज रतन चोथे का कहना है कि अनु के साथ पकड़े गये चारों की लूटपाट में कोई संलिप्तता नहीं मिली है. वैसे राजस्थान पुलिस ही मामले में अंतिम निर्णय लेगी. लूटा गया सोना राजस्थान व बिहार में अपराधियों ने बेची है. आशंका है कि अनु धनबाद में भी सोना बेचने आया था. धनबाद पुलिस, राजस्थान पुलिस व बिहार एसटीएफ मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. राजस्थान पुलिस का दावा है कि जयपुर सिटी में मुथुट फाइनेंस में लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा हो गया है.
अनु समेत दर्जन भर से ज्यादा अपराधी अंतरप्रांतीय गैंग के हैं जो मुथुट फाइनेंस में सोना लूटते रहे हैं. बंगाल, ओड़िशा, जयपुर, दिल्ली समेत कई स्थानों पर सोना लूटा गया है. इनलोगों की गिरफ्तारी से पूर्व में विभिन्न राज्यों में हुए लूटपाट का खुलासा हो सकता है. अनु समेत अन्य अपराधियों को जीटी रोड स्थित निरसा थाना के नये भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच रखकर पूछताछ की जा रही है.