जन वितरण प्रणाली का कार्यालय शिफ्ट करने को ले मांग रहा था दस हजार घुस
धनबाद. शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आपूर्ति विभाग के मार्केटिंग अफसर रंजीत किशोर को उनके आवास हीरापुर से दस हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. रंजीत किशोर मूलत मुजफ्फरपुर बिहार के दुबहा गांव के रहने वाले है. एसीबी डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि कुसुंडा निवासी नरेश दास ने एसीबी को लिखित शिकायत देकर बताया था कि गोधर 4 नंबर में उनकी जन वितरण प्रणाली की दुकान किराए के मकान में थी. वह अपनी दुकान किराए के मकान से दो सौ गज की दूरी में अपनी मकान में शिफ्ट करना चाहते थे. बताया कि इसके लिए नरेश दास ने 20 मार्च को आपूर्ति विभाग में आवेदन दिया था. इसके लिए मार्केटिंग अफसर रंजीत केशरी को रिपोर्ट जमा करना था. नरेश ने बताया कि जब चार माह तक रंजीत केशरी ने रिपोर्ट जमा नहीं की तो वह उनके घर गये. रंजीत केशरी ने रिपोर्ट जमा करने के एवज में दस हजार रुपये घुस की मांग की. मामले की शिकायत एसीबी में की गयी. एसीबी की टीम ने सुबह साढ़े नौबजे उनके आवास में पैसे लेते उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि रंजीत केशरी के घर से 77 हजार 225 रुपये भी बरामद हुए है. बरामद हुए पैसे की जांच चल रही है. डीएसपी ने बताया कि मार्केटिंग अफसर रंजीत केशरी को जेल भेज दिया गया है. बताते चले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का झारखंड में 101 वां और धनबाद में 21वीं गिरफ्तारी है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more