महुदा :दुर्गा पूजा का आगाज होते ही डकैतों का तांडव शुरु हो गया।महुदा पेट्रोल पंप में शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे सशस्त्र चार अपराधियों ने पंप के एक कर्मी को कमरे के अंदर कनपट्टी और पीठ में रिवाल्वर सटाकर नगद 10 हजार रुपये तथा उसके गले का एक चांदी का चैन व ताबिज लूट लिया।
घटना के संबंध में उक्त कर्मी भुक्तभोगी जय कुमार रजवार ने बताया कि लगभग 10:30 बजे रात को मैं पंप के ही एक कमरे में सोने जा रहा था तभी अचानक चार आदमी सड़क की ओर से सिधे कमरे में आये और मुझे पकड़कर दिवाल में चांप दिये।उनमें से दो आदमी के हाथ में रिवाल्वर था।एक ने कनपट्टी में सटा दिया दूसरे ने कमर के पास।तीसरे ने उसके मूंह में दबाकर रखा और पाकिट में रखा पेट्रोल का सेल लगभग 8-10 हजार रुपये निकाल लिया और गले का चांदी का चैन छीन लिया।सभी चारों मूंह में कपड़ा बांधे हुए थे।मैं किसी तरह जबर्दस्ती कर कमरे से बाहर निकला और हल्ला किया।मेरा आवाज सुनकर काउन्टर के अंदर से ही मैनेजर शिव प्रसाद दसौंधी ने जब हल्ला कर बोला कि बेटा तुमलोग सीसीटीवी के नजर में हो।यह सुनकर सभी मोटरसाइकिल से चास की ओर भाग निकले।उसने बताया कि वे लोग अपनी मोटरसाइकिल दूर में ही छिपा कर रखे थे।सुचना मिलते ही इंस्पेक्ट२ रवि संजय टोप्पो,थानेदार हरि किशोर मंडन ,गणौरी रविदास आदि पहुंचे।तब तक खाना खाने गये पंप के मालिक नंदकिशोर अग्रवाल,अजय कुमार अग्रवाल भी पहुंच गये।देखते ही देखते भारी संरव्यां में ग्रामीण भी पहुंच गये।पुलिस ने तुरन्त खोजबीन शुरु कर दी हॅ।