Post by relatedRelated post
13 से 22 सितंबर तक बंद रहेगा तेलमच्चो पुल
नेशनल हाइवे (एनएच 32) पर धनबाद-बोकारो को जोड़ने वाले तेलमच्चो पुल पर 13 से 22 सितंबर तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. उपायुक्त ए दोड्डे ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस अवधि में नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचअआइ) की देख-रेख में पुल के क्षतिग्रस्त पार्ट की मरम्मत होगी. इस दौरान धनबाद से बोकारो, रांची जाने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग चुनना होगा. डीसी ने बताया कि दुर्गा पूजा के पहले पुल पर वाहनों का परिचालन सामान्य कर दिया जायेगा. सनद हो कि 23 मार्च को तेलमच्चो पुल में दरार आ जाने के कारण इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. छोटे वाहन ही चल रहे थे. इससे धनबाद से बोकारो, रांची जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. यहां से ले कर दिल्ली तक मामला उठता रहा. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हस्तक्षेप के बाद मरम्मत के लिए टेंडर फाइनल हो पाया. एनएचएआइ की देख-रेख में काम शुरू हो चुका है.