Post by relatedRelated post
मरम्मत के लिए तीन दिनों के लिए बढ़ा ब्लॉकेज
धनबाद बोकारो एवं रांची से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 32 पर अभी और तीन दिनों तक परिचालन बंद रहेगा. मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉकेज अवधि बढ़ा दी गयी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) द्वारा तेलमच्चो पुल की मरम्मत के लिए मेगा ब्लॉकेज लिया गया है. पहले यह ब्लॉकेज 22 सितंबर तक के लिए लिया गया था. उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को बताया कि एनएएआइ के अनुरोध पर मेगा ब्लॉकेज की अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. मरम्मत कार्य में लगी कंपनी को कार्य में तेजी लाने को कहा गया है, ताकि दुर्गोत्सव के पहले इस पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सके. सनद हो कि तेलमच्चो पुल पर सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक के चलते धनबाद से बोकारो तथा रांची जाने वाली छोटे एवं भारी वाहनों को वाया बिरसा पुल भौंरा, चंदनकियारी चलाया जा रहा है. तेलमच्चो पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर मार्च माह से ही रोक है.