26 से एक अक्तूबर तक कैंप चलेगा
दुर्गा पूजा और मुहर्रम को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी रद्द.
त्योहारों (पूजा और मुहर्रम) को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और कर्मियों को पदस्थापित किया है.
धनबाद डिवीजन क्षेत्र को 21 जोन में बांटा गया है.
कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. हरि मंदिर, बरमसिया पूजा पंडाल, दुर्गा मंडप, विद्युत शक्ति उप केंद्र, बरटांड़, झाड़ूडीह, विद्युत शक्ति उप केंद्र धैया, स्टील गेट, पीएमसीएच विद्युत उपकेंद्र, रांगाटांड़, बैंक मोड़ थाना के निकट, मटकुरिया पूजा पंडाल, गोल बिल्डिंग मनईटांड़, पुराना बाजार पानी टंकी, मनईटांड़ पीएसएस, भूली पीएसएस, करकेंद मोड़, पुटकी बाजार, कपुरिया बाजार, कलाली मोड़ में कैंप बनाये गये हैं. सभी कैंपों में दो पाली (शाम चार बजे से 12 बजे रात तक और रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक) कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
हरि मंदिर, माडा क्लब तथा दुर्गा मंदिर, बरमसिया, दुर्गा मंदिर रोड, डीएस कॉलोनी, झारखंड मैदान क्षेत्र के लोग कनीय अभियंता हरि उरांव – 9431135827 और सहायक अभियंता श्याम कुमार-9431135818 नंबर पर संपर्क करें. वहीं बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी,पॉलिटेक्निक, झारूडीह, जय प्रकाश नगर के उपभोक्ता कनीय अभियंता जीवच कुमार – 94311358401 और सहायक अभियंता श्याम कुमार-94311 35818, धैया व आसपास के लोग जेई योगेंद्र यादव – 9431135841 से और हीरापुर के एइ के नंबर पर संपर्क करें. स्टील गेट, पीएमसीएच के लिए कनीय अभियंता सुजीत कुमार – 9431135842 तथा सहायक अभियंता से संपर्क करें. रांगाटांड़, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धोबाटांड़, मटकुरिया के लोग जेई गोविंद कुमार जायसवाल – 9431135838 पर तथा सहायक अभियंता अवधेश लाल – 9431135817 पर, गोल बिल्डिंग मनईटांड़ आकाशदीप होटल, कुम्हारपट्टी, जोड़ा फाटक रोड, धनसार, बस्ताकोला के लिए जेई मंतोष रवानी – 9006742826 तथा सहायक अभियंता अवधेश लाल – 9431135817 पर, भूली व आसपास के उपभोक्ता जेई ऋषि श्रीवास्तव – 9431135839 पर, करकेंद, केंदुआडीह, पुटकी बाजार, कपुरिया बाजार, कलाली मोड़ के लिए जेई नेहाल आलम – 7903634563 तथा सहायक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन- 9431135819 पर संपर्क करें. सब स्टेशनों के नंबर भी विभाग ने जारी किये हैं. हीरापुर- 0326-2310101, धैया – 9931159115, पीएमसीएच- 9471784675, मनईटांड़- 9006742826, भूली – 9852934346 है.