पानी पैकिंग के नाम पर चलायी जा रही थी शराब फैक्ट्री
एसओजी ने मारा छापा, संचालक जयबहादुर पांडेय गिरफ्तार
झरिया थाना क्षेत्र के बकरीहाट मोड़ स्थित जयबहादुर पांडेय की दुकान में गुरुवार को धनबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक जयबहादुर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सहयोगी भागने में सफल रहे. वहां जार में पानी पैकिंग के नाम पर नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री चलायी जा रही थी. टीम ने दुकान के अंदर से अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन के अलावा अन्य सामग्री जब्त की है. टीम ने जब्त माल को झरिया पुलिस को सौंप दिया. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि बकरीहाट मोड़ पर अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की गुप्त सूचना एसएसपी को मिली थी. उनके निर्देश पर बकरीहाट में छापेमारी की गयी. उसमें सामान बरामद हुए हैं. वहां जार में पानी भरने के नाम पर अवैध शराब बनाने का खेल चल रहा था, ताकि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग सके. नकली शराब कोयलांचल के मुकुंदा, तिसरा, लोदना, बोर्रागढ़, बलियापुर, भौंरा, पाथरडीह, सुदामडीह, चंदनकियारी आदि स्थानों पर बेची जा रही थी.
बरामद सामान
पंचिंग मशीन, ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू का हजारों रेपर, भरा हुआ स्प्रीट का ड्रॉम, खाली बोतल, टूल्लू पंप, ढक्कन, झारखंड सरकार का लोगो, पानी का जार, सैकड़ों की संख्या में तैयार अंग्रेजी शराब का पैक कार्टून.