ऑपरेशन मजनूं का दूसरा दिन
सिविल ड्रेस में तैनात थी पुलिस
एक दर्जन बाइक भी पकड़ायी
धनबाद पुलिस का ऑपरेशन मजनूं अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को पुलिस टीम ने डी-नोबिली स्कूल जय प्रकाश नगर में छुट्टी के समय मटरगश्ती करने वाले शोहदों की जमकर धुनाई की. लगभग एक दर्जन बाइक भी पकड़ी. पुलिसकर्मियों के सादे लिबास में रहने के कारण मजनूंगीरी करने पहुंचे युवकों को तो पहले कुछ समझ में नहीं आया. जब पिटाई शुरू हुई तो सब बहाना बनाने लगे.
आज अपराह्न दो बजे के करीब डी-नोबिली स्कूल में छुट्टी होते ही बाइक पर सवार मजनूं वहां जुटने लगे. तेज गति से बाइक में स्टंट करते हुए पहुंच रहे मजनुंओं को पुलिस टीम ने खदेड़-खदेड़ कर पकड़ना शुरू किया. युवाओं ने पुलिस से बचने के लिए झूठ बोलना शुरू किया. कोई कह रहा था कि जुमे की नमाज अता कर लौट रहे हैं तो कोई रिश्तेदारों से मिलने जाने की बात कह रहा था. अभियान में धनबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी अखिलेश्वर चौबे, महिला थाना प्रभारी ए लकड़ा सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. सनद हो कि गुरुवार को धनबाद पुलिस ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के पास मजनुंओं के खिलाफ अभियान चलाया था. डी-नोबिली स्कूल के सामने हर रोज मनचले स्कूल के ब्वायज लड़कों को पीटते थे और गर्ल्स स्टूडेंट्स पर कमेंट भी पास करते थे. हर दिन की तरह आज भी मनचले स्कूल की छुट्टी से पहले पहुंच गये थे. जैसे ही मनचलों ने अपनी हरकत शुरू की, पुलिस ने उन्हें अच्छी तरह से सबक सिखाना शुरू किया.