प्रबंधन ने की भराई
सुदामडीह. बीसीसीएल की पाथरडीह कोलियरी की छह नंबर खदान व सुदामडीह संवारडीह बस्ती के निकट पाथरडीह से मेन कॉलोनी जाने वाली सड़क के किनारे संजय प्रसाद के बागान में मंगलवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गयी. इससे 20 फीट गहरा व 15 फीट लंबा चौड़ा गोफ बन गया. स्थानीय लोगों ने भूधंसान की घटना की जानकारी इजे एरिया प्रबंधन व सुदामडीह थाना को दी. इजे एरिया प्रबंधन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रबंधन द्वारा बालू मिट्टी देकर पे-लोडर से गोफ की भराई कर दी. स्थानीय विजय सोनार का कहना है कि कल रात एक से डेढ़ बजे के बीच तेज आवाज के साथ जमीन धंसने की घटना घटी. सूचना पर सुदामडीह पुलिस व इजे एरिया प्रबंधन घटनास्थल पहुंचा और घटना की जांच सेफ्टी अधिकारी टीके साहू, प्रबंधन एक्स पैच कृष्ण मुरारी घटनास्थल पहुंचे. गोफ स्थल की सुरक्षा के मद्देनजर बीसीसीएल के दो गार्ड को देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है. तत्काल घटनास्थल को घेरकर चिह्नित किया गया है.
पहले भी चली थी ओपेन कास्ट खदान
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी यहां पर ओपेन कास्ट खदान चली थी. उसकी भराई नहीं की गयी थी. पांच वर्ष पूर्व वहीं पर भूधंसान की घटना हुई थी. उसे बीसीसीएल प्रबंधन ने ओबी व मिट्टी डाल कर भराई कर दी थी. पाथरडीह कोलियरी के बालू बंकर से एक नाला नीचे गया हुआ था, जो स्थानीय लोगों ने मिट्टी व गोबर से भर दिया था. इस कारण नाला का पानी घुसने से भूधंसान की घटना हुई.