Post by relatedRelated post
50 पेटी हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग, 3000 लीटर स्प्रीट, खाली बोतलों का ढेर, कॉर्क, कार्टून जब्त
धनबाद: धनबाद एक्साइज की टीम ने राजगंज व बरवाअड्डा थाना की पुलिस के सहयोग से बुधवार को नक्सल इफेक्टेड डोमनपुर पंचायत के तिलैया-हरलाडीह में फौरन लिकर की इलिगल फैक्टरी का खुलासा किया है. असिस्टेंट एक्साइज कमिशनर डॉ राकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी .
इलिगल फैक्टरी से भारी मात्रा में खाली बोतल, गैलन, कॉर्क, कार्टून, शराब की बोतलों में चिपकाने के लिए विभिन्न ब्रांडों के लेबल, तीन हजार लीटर स्प्रीट, 140 लीटर फौरन लिकर, हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग की 50 पेटी जब्त किये गये. डबलू के अलावा नक्सल एरिया में संतोष मंडल, विजय मंडल व चंदू मंडल अवैध विदेशी शराब की फैक्टरी चलाता है. एक्साइज डिपार्टमेंट ने पिछले साल जून से लेकर अभी तक टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह समेत नक्सल एरिया में फौरन लिकर की सात इलिगल फैक्टरी पकड़ी है.