Post by relatedRelated post
धनबाद: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पहाड़ीधार व तिलाटांड़ बस्ती में कई शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. जंगल में रखी जावा महुआ की हांड़ियों को फोड़ दिया. इपुलिस ने बंद घरों के दरवाजा तोड़ कर उसमें रखे जावा महुआ तथा शराब बनाने की सामग्री को नष्ट करवाया. करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में करीब एक दर्जन से अधिक घरों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 10 हजार केजी जावा महुआ नष्ट किया. इस दौरान कुछ जारों में निर्मित महुआ शराब भी बरामद की.
बोर्रागढ़ में पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
झरिया: बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र की भूतगढिया जंगल में छापमारी कर पुलिस ने पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. इस पर झारखंड सरकार की मुहर व लोगो लगा हुआ था. पुलिस ने जब्त शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया. शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी.
Share on:
WhatsApp