Post by relatedRelated post
डीआरएम ने चलाया स्वच्छता अभियान
धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने और अन्य रेल अधिकारियों ने झाड़ू से सफाई की. यात्रियों और कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. वह पार्सल ऑफिस भी गये. मौके पर सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीइइजी दिनेश साह, सीनियर डीइएन (स्पेशल) राजीव रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे. एडीआरएम डीके सिन्हा और अन्य अधिकारियों ने लोको टैंक व अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलाया. मंडल के सभी स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया.
65 की जगह 36 सफाईकर्मी ही मिले
डीआरएम ने अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों से मिलने की इच्छा जतायी. इस दौरान सफाई कर्मचारियों की गिनती की गयी. 36 कर्मी ही मिले. जबकि ठेकेदार के मुंशी ने बताया था कि सफाई में 65 कर्मी लगाये जाते हैं. डीआरएम ने सफाईकर्मियों की उपस्थिति पंजी भी जांची. सफाई कर्मचारियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने और पीएफ की राशि जमा नहीं किये जाने की शिकायत की.
इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन के फ्रंट फेस के भवन को देखा और कहा कि इसकी जमीन में बहुत खराबी है और इसमें गंदगी बैठ जायेगी. इसलिए इसे जल्द से जल्द बदल दें और उसमें टाइल्स लगायें. इससे गंदगी से बचा भी जा सकेगा और सफाई भी अच्छे से होगी