साढ़े छह साल बाद शुक्रवार को बैंक मोड़ का टेक्सटाइल मार्केट खुल गया. कोयलांचल गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेश खेतान ने बताया कि जिला परिषद् से आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट के बाद मार्केट खोला गया है. शुक्रवार को सुबह जिला परिषद् को इसकी लिखित सूचना दी गयी. शाम चार बजे मार्केट खोल दिया गया.
सालाना 4.50 लाख पर हुआ सेटलमेंट
कोयलांचल गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेश खेतान ने बताया कि मालिकाना हक के लिए लंबे समय से मामला कोर्ट में चला. यहां लगभग 150 दुकानें हैं. मार्केट सील रहने के कारण दुकानदारों की स्थिति दयनीय हो गयी थी. आउट ऑफ कोर्ट जाकर जिला परिषद् से सेटलमेंट किया गया. कोर्ट का फैसला आने तक कोयलांचल गृह निर्माण सहकारिता समिति सालाना 4.50 लाख किराया जिला परिषद् को देगी. हाइकोर्ट में शपथ पत्र जमा किया गया है. जिला परिषद् का जो टर्म एंड कंडिशन था, उसे भी पूरा किया गया.
नौ अप्रैल 2011 को बंद हुआ था
नौ अप्रैल 2011 को टेक्सटाइल मार्केट को सील किया था. उस समय से मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट का फैसला आने तक सभी दुकानों से भाड़ा लिया जायेगा.
चोरी हो गयी लिफ्ट का मोटर
लंबे समय से बंद रहने के कारण टेक्सटाइल मार्केट का लिफ्ट का मोटर व वायरिंग चोरी हो गयी.
जिला चेंबर की सराहनीय भूमिका
इसे खुलवाने में जिला चेंबर की सराहनीय भूमिका रही. जिला चेंबर के प्रयास से एक मंच पर जिला परिषद् अध्यक्ष, सचिव व दुकानदार आये. छह माह में कई चक्र बैठकें हुईं. बाघमारा विधायक ढुलू महतो का प्रयास भी काफी सराहनीय रहा. बाघमारा में हुई बैठक के बाद सेटलमेंट पर मुहर लगी. सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.
सबका प्रयास सराहनीय : चेंबर
जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि टैक्सटाइल मार्केट छह साल से बंद था. दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये थे. जिला परिषद् अध्यक्ष, सचिव को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने व्यवसायियों की समस्या को देखते हुए मार्केट खुलवाने का सराहनीय प्रयास किया. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की भूमिका काफी सराहनीय रही. सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी सराहनीय प्रयास किया. सबके प्रयास से मार्केट खुला.
राजकमल पर टिकी है व्यवसायियों की निगाहें
टैक्सटाइल मार्केट खुलने के बाद राजकमल पर व्यवसायियों की निगाहें टिकी हुई है. जिला चेंबर महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि टैक्सटाइल मार्केट के बाद अब राजकमल मेंशन खुलवाने की पहल की जायेगी. बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि टैक्सटाइल मार्केट के समय से राजकमल मेंशन बंद है. जब टैक्सटाइल मार्केट व सिटी सेंटर मार्केट खुल गया है. राजकमल मेंशन को भी खोल देना चाहिए.
.. इधर सीइओ ने भाड़ा निर्धारण के लिए एसडीएम को पत्र लिखा
धनबाद. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी ने टेक्सटाइल मार्केट का भाड़ा निर्धारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को पत्र लिखा है.
श्री चौधरी ने बताया कि पुराने ऑर्डर के अनुसार मार्केट खोल दिया गया है . खोलने का ऑर्डर मई माह में हो गया था पता नहीं खोलने में इतनी देर क्यों हुई. बताया कि भाड़ा कम है या अधिक यह अलग विषय है लेकिन भाड़ा का निर्धारण के लिए एसडीएम अधिकृत होते हैं इसलिए उन्हें भाड़ा निर्धारण के लिए पत्र लिखा गया है जो तय होगा, उसे वहां के दुकानदारों को देना होगा.
इधर इससे पहले जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई और सीइओ श्री चौधरी जिला परिषद में बैठे और दुकान खोलने के लिए इजाजत दे दी गयी. सूत्रों ने बताया कि दुकान खोलने में जो एक कानूनी अड़चन था उसे दूर करने का सुझाव श्री चौधरी ने अध्यक्ष को दिया तो अध्यक्ष सहर्ष मान गये. इसके बाद उधर दुकान खुली और इधर रेंट निर्धारित करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा गया. श्री गोराई ने कहा कि अभी ज्यादा राशि होगी तो उसे कम कर दिया जायेगा और कम होगा तो जो तय होगा वह दुकानदारों को देना होगा.
इस बीच काेयलांचल गृह निर्माण सहकारिता समिति प्रबंधन का कहना है कि उक्त जमीन जिला परिषद का है लेकिन पूरा शेटअप हमलोगों का है. पहले हमलोग तीन लाख सालाना देने को तैयार थे बाद में उसे बढ़ाकर साढ़े चार लाख पर तय हुआ. इससे ज्यादा हमलोग दे सकने में असमर्थ होंगे. पहले से छह साल से दुकान बंद रहने के कारण हमलोगों की कमर टूटी हुई है.