Post by relatedRelated post
धनबाद. धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा आगामी 11 से 15 अक्तूबर तक धनबाद में आयोजित होने वाली ओलंपिक गेम्स की तैयारियां तेज कर दी गयी है. सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजन अध्यक्ष सह धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आयोजन समिति की घोषणा की गयी. आयोजन समिति के संरक्षकों में धनबाद के सांसद पी. एन.सिंह के अलावा विधायक फूलचंद मंडल, ढुल्लू महतो, राज सिन्हा, अरूप चटर्जी, राज किशोर महतो के अलावा डीसी, एसएसपी को रखा गया है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल-अध्यक्ष, बी. सी. ठाकुर- कार्यकारी अध्यक्ष, अशीत कुमार सहाय, सिद्धार्थ गौतम, गौरांगो दत्ता, मनीष अग्रवाल, डॉ यूएस प्रसाद, राधेश्याम गोस्वामी, ज्ञान रंजन सिन्हा, राजेश गुप्ता, डीएन आचार्य, श्याम पांडेय, अनिल सिंह, अमितेष सहाय, राजीव शर्मा, राजशेखर सिंह, बुद्धदेव बनर्जी, ललन कुमार -सभी उपाध्यक्ष. रंजीत केशरी- सचिव, फिरोज रजा, रेज़ा इश्त्याक, अनुपम महाता, एसके पटनायक, सम्राट चौधरी तथा डॉ. विकाश रमन- सभी अपर सचिव. मृदुल बोस, मदन कुमार राय, राजेंद्र सिंह विर्दी, पंकज कुमार, पप्पू कुमार, मनोज शर्मा, सत्यम कुमार राय, अमित कुमार, दीपनारायण भट्टाचार्य, राजीव रंजन सिन्हा, फ़ैयाज अहमद – सभी संयुक्त सचिव एवं कल्लोल कुमार समन्ता कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं.