सभी जिलों में हो ऐसा आयोजन : मंत्री अमर बाउरी
इस प्रकार के खेल का आयोजन राज्य के सभी जिलों में होना चाहिए. परिजन भी बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि सभी बच्चे धोनी, दीपिका या बड़े खिलाड़ी बनें. खेल से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. ये बातें खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. वह 11 अक्तूबर से चल रहे पांच दिवसीय धनबाद जिला ओलिंपिक गेम्स के कला भवन में आयोजित समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सीसीएल के साथ मिल कर मिशन ओलिंपिक 2024 का आयोजन की है. पूरी उम्मीद है कि झारखंड के खिलाड़ी वर्ष 2024 में कई पदक लाकर राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में मंत्री ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी 18 खेलों के ओवरऑल चैंपियन खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी का वितरण किया.
कई ग्राउंड मिलेंगे धनबाद को
विशिष्ट सांसद पीएन सिंह ने कहा कि ओलिंपिक गेम्स में हमारे देश को कुछ खेल में ही मेडल मिला है. यदि इस तरह का आयोजन जिला स्तर, ग्राम स्तर और राज्य स्तर पर हो तो अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी को ओलिंपिक से लेकर विदेश में खेलने का मौका मिलेगा. इसकी बुनियाद इसी तरह से तैयार की जायेगी.
विशिष्ट अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जल्द ही जिले में खेल मैदान एवं इंडोर स्टेडियम की कमी दूर की जायेगी. अध्यक्षता कर रहे आयोजन अध्यक्ष सह मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही. मौके पर झारखंड ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष अनिल जैसवाल, उपाध्यक्ष एसके पांडे, सुरेश कुमार एवं अपर सचिव केके सिंह भी उपस्थित थे.
रंगारंग कार्यक्रमों से मोहा मन
कार्यक्रम के प्रारंभ में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जबकि स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने दिया. कार्यक्रम में 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक श्याम पांडे, संघ के संरक्षक प्राचार्य केबी भार्गव, दून पब्लिक स्कूल के निदेशक जेएन सिंह,