Post by relatedRelated post
-
September 30, 2019
गुजरात: खाई में बस गिरने से 21 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख
-
September 29, 2019
शिवसेना का CM बनाने का बालासाहेब से किया वादा पूरा करूंगा : उद्धव ठाकरे
-
September 19, 2019
Coal India 9,000 बहाली करेगी, एग्जिक्युटिव लेवल 4,000 नियुक्तियां होगी
-
जन सहयोग से क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता: सिटी एसपी
धनबाद: धनबाद के नये सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने पदभार ग्रहण कर लिया. निर्वतमान सिटी एसपी अंशुमान कुमार से पदभार लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि हर तरह के अपराध पर काबू पाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जनसहयोग से क्राइम कंट्रोल करेंगे. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस कप्तान (एसएसपी) के नेतृत्व में अपराध व उग्रवाद के खिलाफ सफलता पूर्वक कार्रवाई की जायेगी. नक्सल समस्या चुनौती है. यह एक अपराध व सामाजिक समस्या भी है. जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा हिंसा फैलाते हैं उनकी गिरफ्तारी होगी. अगर सरकारी नियमों के अनुसार नक्सली हिंसा छोड़ मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. किसी तरह की शिकायत व गड़बड़ी मिलने पर जांच कर साक्ष्य के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. मूलत: कानपुर के रहने वाले पीयूस पांडेय की प्रारंभिक शिक्षा आगरा सेंट्रल स्कूल से हुई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन आगरा से ही 10 वीं व 12 वीं की शिक्षा ग्रहण की है. बीएचयू से बीटेक की डिग्री हासिल किये. वर्ष 2013 की यूपीएसपी की परीक्षा में पीयूस को 195 वां रैंक मिला था. झारखंड कैडर मिलने के बाद उनकी ट्रेनिंग चाइबासा में हुई. इसके बाद वह लातेहार एसडीपीओ बने थे.