कतरास. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी से जनता परेशान हैं और सरकार चुप है. मगर ऐसा कभी नहीं होने देंगे. सरकार को रेल लाइन को चालू करना ही होगा. उक्त बातें कतरासगढ़ स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कही. कहा कि टाइगर फोर्स ने 13 अगस्त को रेल का चक्का जाम करने का एलान किया था. जिला प्रशासन के पहल पर 11 अगस्त को वार्ता कर आश्वासन दिया है कि 20 दिनों के अंदर डीजीएमएस, बीसीसीएल, सिंफर, रेलवे और आंदोलनकारी टाइगर फोर्स के साथ बैठक करेगी. श्री सिंह ने कहा कि 10 दिनों के अंदर पुनः प्रशासन से संपर्क करेंगे. अगर जिला प्रशासन ने 20 दिनों में पहल नहीं की तो 25 वें दिन धनबाद-दिल्ली रेलवे लाइन का चक्का जाम कर देंगे और उसके बाद जो भी बात होगी, वह टेबल पर नहीं रेलवे ट्रैक पर होगी. श्री सिंह ने कहा कि रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम एवं धनबाद डीआरएम, जिला प्रशासन की ओर से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. लेकिन डीजीएमएस, बीसीसीएल और सासंद रवींद्र कुमार पांडेय की भूमिका निंदनीय है. डीजीएमएस, बीसीसीएल अपनी नीति में सुधार लाये, अन्यथा टाइगर फोर्स अधिकारियों को खदेड़ देगा. मौके पर प्रिंस शर्मा, शंभु प्रसाद, अमित कुमार, विप्लव सरकार, निरंजन कुमार, निशान सिंह आदि थे.
इधर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि डीसी रेल लाइन बंदी आंदोलन में जिला प्रशासन और रेलवे का सराहनीय सहयोग मिल रहा है. प्रशासन के निर्णय के बाद आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more