धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और कोचों ने मिशन 2018 की समीक्षा की।
बता दें कि डीसीए ने जूनियर स्तर के क्रिकेटरों का चयन कर उसे ट्रेनिंग दे रही है। पहले चरण में फिटनेस पर ज्यादा जोर रहा। अब नेट्स और मैच प्रेक्टिस पर पूरा फोकस रहेगा। रेलवे स्टेडियम में समीक्षा के दौरान मौजूद रहे मुख्य अतिथि धनबाद रेल मंडल के खेल पदाधिकारी सह वरीय मंडल वित्त प्रबंधक कुमार उदय ने रेलवे स्टेडियम में खिलाडियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने आज से शुरू हुए अंडर-19 ग्रुप के नेट प्र्रेक्टिस का उद्घाटन भी किया। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि फिटनेस का पहला चरण खिलाडियों के लिए काफी लाभदायक रहा। इस दौरान बच्चों को मैथन भी ले जाया गया। निस्संदेह खिलाडियों के फिटनेस लेवल पर अप्रत्याशित सुधार हुआ है। और अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे इसे बरकरार रखते हुए इसमें और बढोतरी करें। वहीं महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि अंडर-19 वर्ग के खिलाडि1यों केा एक सप्ताह के नेट प्रेक्टिस के बाद जियलगोरा स्टेडियम में मैच प्रेक्टिस का अवसर मिलेगा। एक सप्ताह बाद अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के बच्चों का नेट्स चलेगा। महिला वर्ग का नेट्स सिम्फर मैदान में होगा।
इस दौरान कोच मनीष वर्द्धन, संजीव गुप्ता, अमीर हाशमी, रतन कुमार, सीएम झा और कविता दुबे ने भी खिलाडियों को कुछ टिप्स दिए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मनोज सिंह, रितम डे, महेश गोराई आदि उपस्थित थे।
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more