लड़कियां अपनी सुरक्षा को लेकर भले ही सचेत रहें लेकिन छेड़खानी की मानसिकता वालों के सामने अपने को अकेला ही पाती हैं. आये दिन छेड़खानी की हो रही घटनाओं के बीच धनबाद में भी एक लड़की के साथ मनचले लड़कों ने बदसलूकी की कोशिश की. धनबाद के बैंक मोड में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ दो लड़कों ने छेड़खानी की छात्रा द्वारा विरोध किये जाने पर उन मनचलों ने लड़की के साथ धक्का मुक्की भी शुरू कर दी, जिसमें उस लड़की के कपड़े भी फट गये.
आज उन्होंने अपनी हद पार कर दी
मनचलों की बुरी नजर की शिकार हुई इस लड़की ने बताया कि वह धनबाद के मटकुरिया की रहने वाली है. हर दिन बैंक मोड़ स्थित महिंन्द्रा संस्थान में कोचिंग के लिए आती है. आज जब वह कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद बाहर निकली, तो मटकुरिया के ही संजय नगर के जयराम और सागर बाहर पहले से ही खडे थे. उसे देखते ही दोनों छेड़खानी करने लगे. उसका हाथ पकड़ लिया और हाथ छुड़ाने के क्रम में ही उसका कपड़ा भी फट गया. छात्रा के अनुसार पहले से भी ये दोनों लड़के उसे परेशान कर रहे थे लेकिन आज उन्होंने अपनी हद पार कर दी. लड़कों द्वारा किये ऐसे बरताव से घबराई लड़की शोर मचाने लगी, तो वहां गार्ड दौड़े लेकिन तबतक दोनों लड़के फरार हो गये. घर जाकर छात्रा ने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी.
पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़कों को पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन दोनों लड़के फरार हो गये. हालांकि पुलिस उनके परिजनों पर दोनों लड़कों से सेरेंडर करवाने के लिए दवाब डाल रही है.