धनबाद.
पिट वाटर का ट्रीटमेंट कर ड्रिंकिंग वाटर बनाने की योजना को लेकर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार गुरुवार को केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में मिले आैर धनबाद में पेयजल संकट पर चर्चा की. मौके पर मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के सामने पेयजल का जबरदस्त संकट है. मजबूरन वहां के लोग पिट वाटर का उपयोग कर रहे हैं. पिछले दिनों 27 खदानों का सर्वे किया गया, जहां प्रचुर मात्रा में पानी स्टोर है. पिट वाटर का ट्रीटमेंट कर ड्रिंकिंग वाटर बनाने की दिशा में नगर निगम प्रयास कर रहा है. बीसीसीएल सहयोग करे तो नगर निगम डीएमएफटी फंड से प्रत्येक प्वाइंट पर ट्रीटमेंट प्लांट लगायेगा. केंद्रीय मंत्री श्री गोयल ने कहा कि जल्द ही बीसीसीएल और नगर निगम के बीच एक एमओयू होगा, जिसमें खदानों में एकत्रित जल को स्वच्छ कर पेयजल एवं सिंचाई के उपयोग में लाया जायेगा.
सितंबर में आयेंगे कोयला मंत्री पीयूष गोयल
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि कोयला मंत्री पीयूष गोयल से नगर निगम व बीसीसीएल के संयुक्त प्रयास से धनबाद का विकास पर लंबी चर्चा हुई. बीसीसीएल से सालाना साढ़े छह करोड़ होल्डिंग टैक्स, कोयला पर 20 रुपया प्रति टन यूजर चार्ज, स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग, पार्क के सौंदर्यीकरण आदि कई मुद्दों पर मंत्री श्री गोयल ने कहा है कि वह सितंबर के प्रथम सप्ताह में धनबाद आयेंगे. नगर निगम व बीसीसीएल के बीच सभी मुद्दों पर एमओयू करेंगे.