मनचलों ने विरोध करने पर एक का सिर फोड़. घायल होने के बाद भी इकबाल ने एक को पकड़ा, बराबर बस में चढ़ कर बदतमीजी कर रहे थे युवक क्षेत्र में आक्रोश, चार के खिलाफ प्राथमिकी
डिगवाडीह_चार युवकों के एक समूह ने मंगलवार को अपराह्न ढाई बजे डिगवाडीह की एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राओं को ले जा रही बस में घुस कर छेड़खानी की. विरोध करने पर मनचलों ने चासनाला मसजिद पट्टी निवासी इकबाल खान (31) का सिर रॉड से मार कर फोड़ दिया. लेकिन घायल होने के बाद भी इकबाल ने एक मनचला जामाडोबा निवासी मो शबाब आलम (21) को पकड़ लिया. चालक व खलासी की मदद से उसे पाथरडीह थाना के सुपुर्द कर दिया गया. पाथरडीह पुलिस ने उसे सुदामडीह पुलिस के हवाले कर दिया. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. युवकों के दुस्साहस से इलाके में आक्रोश है. विदित हो कि 15 अगस्त को ही इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप की वारदात हुई थी.
कैसे क्या हुआ
कक्षाएं समाप्त होने पर बस (बीपीआर-9133) पर सवार होकर छात्राएं मंगलवार लगभग ढाई बजे चासनाला जा रही थीं. तभी नुनूडीह काली मंदिर के समीप चार मनचलों ने बस काे रोक दिया. उसके बाद जबरन बस में चढ़ कर छात्राओं के साथ बदतमीजी की. पीछे से बाइक से आ रहे चासनाला मसजिद पट्टी निवासी इकबाल खान व उसके मित्र कुणाल ओझा ने यह देखा तो उनसे रहा नहीं गया. दोनों ने बाइक से उतर कर मनचलों का जोरदार तरीके से विरोध किया. इस पर एक मनचले ने इकबाल के सिर पर रॉड से वार कर दिया. इससे वह घायल हो गया.
घायल के बयान पर चार पर प्राथमिकी
घायल इकबाल खान के बयान पर सुदामडीह पुलिस ने जामाडोबा निवासी शबाब आलम, पाथरडीह मोहन बाजार निवासी निहाल सिंह, मोहन बाजार निवासी हर्ष अग्रवाल, नुनूडीह निवासी अभिषेक आर्यन पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. सुदामडीह पुलिस घटना के बाद छापेमारी कर रही है. तीनों युवक फरार बताये जाते हैं. बस के चालक सच्चिदानंद सिंह व खलासी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि उक्त युवकों द्वारा इसके पूर्व भी बस में जबरन चढ़ कर छात्राओं को परेशान किया जाता था.