छह सड़कों पर 420 करोड़, सीवरेज एंड ड्रेनेज पर 245 करोड़ खर्च होंगे
नगर निगम. स्टेक होल्डरों के साथ बैठक में ली गयी राय
15 नवंबर तक टेंडर व फरवरी 2018 से शुरू होगा काम
धनबाद.वर्ल्ड बैंक धनबाद के विकास पर 665 करोड़ रुपये खर्च करेगा. छह सड़कों पर 420 करोड़ एवं सीवरेज एंड ड्रेनेज पर 45 करोड़ रुपये खर्च होगा. वर्ल्ड बैंक ने डीपीआर पर मुहर लगा दी है. 15 नवंबर तक दोनों योजनाओं का टेंडर होगा. फरवरी 2018 से काम शुरू होगा. होटल कुकुन में शुक्रवार को आयोजित स्टेक होल्डरों की बैठक में सड़क योजनाओं से पर्यावरण एवं सामाजिक प्रभाव क्या-क्या होगा इसकी जानकारी दी गयी.स्टेक होल्डरों से भी उनकी राय ली गयी. दारा साह कंसल्टेंट के प्रतिनिधि वर्मा जंपना ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से पर्यावरण व सामाजिक इंपैक्ट की जानकारी दी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद के लिए दोनों प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है. विश्व बैंक की सहायता से दोनों प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. दो साल में काम पूरा करना है. पहली बार अनधिकृत वेंडर्स को भी मुआवजा दिया जा रहा है.
धनबाद को इतनी राशि मिलना गौरव की बात : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि विश्व बैंक की झारखंड में 818 करोड़ की योजना में से 665 करोड़ धनबाद को मिलना गौरव की बात है. उन्होंने स्टेक होल्डरों के अच्छे सुझाव देने के लिए भी धन्यवाद दिया. मौके पर विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, सहायक अभियंता अमित कुमार, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बरटांड़ चेंबर अध्यक्ष मधुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता संजय झा, मनोज मालाकार व काफी संख्या में पार्षद, जुडको के रामाशीष रजक, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रशांत टोप्पो, उत्कर्ष मिश्रा व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
निम्न सड़कें होंगी फोरलेन
1. कांको चौक- बिनोद बिहारी चौक- मेमको चौक- गोल बिल्डिंग चौक
2. बेकारबांध चौक-गांधी चौक-कंबाइंड बिल्डिंग चौक
3. बिरसा मुंडा चौक-पुराना बाजार चौक-जोड़ाफाटक चौक-धनसार चौक
4. झरिया मार्केट रोड
5. तेलीपाड़ा मोड़, तेलीपाड़ा- लॉ कॉलेज मोड़
6. हटिया मोड़-हटिया-आरओबी-ओल्ड स्टेशन पुराना बाजार चौक
फर्स्ट फेज में कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक होगी फोर लेन
फर्स्ट फेज में कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर की सड़कें फॉरलेन होगी. 45 मीटर चौड़ी यह सड़क होगी. इसमें साइकिल ट्रैक व फुटपाथ भी बनाया जायेगा. 20 किलोमीटर सड़क पर 320 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
काटे जायेंगे 1560 पेड़ व 6000 का होगा ट्रांसप्लांट
कांको चौक से गोल बिल्डिंग तक 1560 पेड़ काटे जायेंगे. 6000 पेड़ ट्रांसप्लांट किया जायेगा. इसके लिए बाहर से मशीन मंगायी जायेगी.
6500 घर होंगे प्रभावित
सड़क व ड्रेनेज से लगभग 6500 घर प्रभावित होंगे. यहां के फुटपाथ दुकानदारों को वर्ल्ड बैंक क्षतिपूर्ति भी देगी.
154 किमी तक बनेगी नयी ड्रेन
154 किमी तक नयी ड्रेन बनेगी. फर्स्ट फेज में धनबाद व सिंदरी अंचल को लिया गया है. दूसरे चरण में फायर जोन एरिया को शामिल किया जायेगा. सीवरेज के लिए 200 किमी तक पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फायर जोन में सेपटे स्कीम के तहत सीवरेज व ड्रेनेज पर काम होगा.