सादे लिवास में हथियारबंद पुलिस की छापमारी में युवती भी पकड़ायी, गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ में बड़ा खुलासा, आज सार्वजनिक करेगी पुलिस
धनबाद: बैंक मोड़ के ब्लैक रॉक होटल से मंगलवार को पुलिस ने पांच युवक व एक युवती को पकड़ी है. पुलिस पकड़े गये सभी को जीटी रोड के थाने में रखा गया है. सभी पटना के अपराध जगत से जुड़े बताये जाते हैं. सिटी एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारी पांचों से पूछताछ की है. पूछताछ में पुलिस को क्राइम की अहम जानकारी मिली है. पकड़े गये सभी धनबाद से बाहर के रहने वाले हैं. इनलोगों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अपराध की बड़ी योजना पुलिस कार्रवाई से नाकाम हो गयी है. बताया जाता है कि मामला बिहार से भी जुड़ा हुआ है. सीनीयर पुलिस अफसर मामले में कुछ बोलने से से बच रहे हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ब्लैक रॉक हॉटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं.
पुलिस की स्पेशल टीम के साथ बैंक मोड़ थानेदार सादे लिवास लगभग 11 बजे होटल में धमके. हथियार बंद पुलिस वाले दो कमरे में ठहरे पांच युवक व एक युवती को हिरासत में ले लिया. एक युवक को होटल में पैंट-सर्ट पहनाया जो पैंट गंजी में था. पुलिस को आशंका थी कि युवकों की ओर से फायरिंग हो सकती है. पुलिस पहले ही युवकों पर हथियार तान कब्जे में ले लिया. होटल से युवकों के सामान कई कागजात व विजिटिंग रजिस्टर भी पुलिस जब्त की है. तीन-चार टाटा सूमो व स्कार्पियो से होटल में गोपनीयता बरत रही है. पुलिस के सीनीयर अफसर भी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. मामले में होटल प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए है.
छापामारी से होटल में हड़कंप मच गया था.
होटल मालिक समेत अन्य लोग भी पहुंच गये थे. पुलिस होटल संचालक को किसी तरह की जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दी है. पकड़े गये अपराधी बिहार के अपराध से जुड़े हुए हैं. बिहार एसटीएफ की ओर से भी बैंक मोड़ पुलिस को मामले में इनपुट दी गयी थी. इनपुट के आधार पर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से होटल में छापामारी की और सभी को पकड़ लिया. होटल में 15 मिनट के अंदर सभी कार्रवाई कर पुलिस वहां से चल दी.सूचना पर पहुंचे पत्रकार व फोटोग्राफरों को भनक तक नहीं लगने दी गयी. गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग व करोड़ों की लेन-देन से जोड़कर भी देखा जा रहा है. मामले में वांछित पप्पू व बिट्टू को लखीसराय पुलिस खोज रही है. पप्पू का भाई तीन दिनों से धनबाद थाना में बंद है. लखीसराय पुलिस तीन दिनों से यहां कैंप कर रही है.