Post by relatedRelated post
धनबाद: धनबाद के नौ प्लेयर इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशीप के लिए सलेक्ट किया गया है. धनबाद ताइक्वांडो एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट (कला भवन खेल परिसर) में ट्रेनिंग लेने वाले नौ प्लेयर वैष्णवी पांडेय, ऋचल शर्मा, प्रिया कुमारी, मास्टर हिमाद्री पांडेय, महावीर बाउरी, सिद्धार्थ सिंह, रंजन, राहुल कुमार व आयुष अंबानी का सलेक्शन हुआ है. सभी सलेक्शन 26 से 28 अप्रैल तक इंडोर स्टेडियम नयी दिल्ली में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान दिल्ली ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित थर्ड इंडिया ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2018 के लिए किया गया है. चैंपियनशीप में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, कोरिया, बर्मा, जापान, तिब्बत, चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड आदि देशों के करीबन 1500 ताइक्वांडो प्लेयर भाग लेंगे.
Share on:
WhatsApp