मृतक कतरास के मालकेरा का था निवासी. पत्नी श्यामली है आंगनबाड़ी सेविका. मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिसदो नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या की एफआइआर
तोपचांची पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बारह नंबर के समीप एक खेत से एक लगभग 50 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. अलसुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने उसे खेत में औंधे मुंह पड़े हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी. लोगों ने उसकी पहचान मलकेरा, कतरास के रहने वाले युवराज सिंह के रूप में की है. एसडीपीओ बाहमन टूटी, इंस्पेक्टर सह थानेदार लखन राम, सअनि रघुवीर यादव दल बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
बटायेदार के घर मनसा पूजा में आया था युवराज
बटायेदार के घर में एक सप्ताह से था. मृतक की पत्नी श्यामली सिंह (आंगनबाड़ी सेविका) ने पुलिस को बताया कि तोपचांची के मानगो गांव के एक महतो परिवार के लोग उन लोगों की खेती बहुत दिनों से बटाये में करते हैं. पिछले शुक्रवार को मनसा पूजा थी. उसी दिन मांस भात खाने मानगो गया उसके बाद हीं लौटा. वह इसलिए बेफिक्र थी कि वह बराबर वहां आने पर कुछ दिन रह जाता था. लेकिन शुक्रवार को फोन कर बोला कि शनिवार को घर आ जायेंगे. पत्नी ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर जो कपड़ा है, वह उसका नहीं है. भाई रूपलाल सिंह ने बताया कि खेती की देखभाल युवराज ही करता था. पुलिस ने पत्नी के बयान पर तोपचांची थाने में दो नामजद एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लोग इस हत्या को लेकर कई तरह की बातें कर रहे थे. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान व संदेह के घेरे में आये लोगों से पूछताछ जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बहुत जल्द ही मामला सामने आ जायेगा. परिजनों ने कहा पूरी तरह हत्या का मामला है.
मानगो से 15 किमी दूर मिली लाश
पुलिस को मृतक के भाई रूपलाल सिंह ने बताया कि बटायेदार के घर मानगो से घटनास्थल 12 नंबर की दूरी लगभग 15 किमी है और मालकेरा जाने के लिए उस रास्ते का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है. भाई व पत्नी ने कहा कि यह हत्या है. हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ तो हम बच्चों के साथ थाना में आकर आत्मदाह कर लेंगे. श्यामली ने कहा कि मेरे पति को कोई बीमारी नहीं थी और न ही वह जहां हत्या हुई, उधर जाते थे. हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ तो हम बच्चों के साथ थाने में आत्मदाह कर लेंगे.