धनबाद के कतरास में रावण का पुतला दहन करने के बदले लोगों ने एक पुतले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर झारखंड के मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर दहन करने की कोशिश की. लोगों ने पुतला पर 2017 का रावण लिख दिया था. इसके अलावा पुतला पर पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कोयला मंत्री पीयूष गोयल, तत्कालीन कोयला सचिव, राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, सांसद रविंद्र पांडेय, विधायक ढ़ुल्लू महतो समेत अन्य लोगों के पोस्टर भी लगा रखे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने वहां पुतला दहन कार्यक्रम पर रोक लगा दी.
100 दिन से प्रार्थना सभा कर रहें हैं लोग
लोग कतरास के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद किए जाने से नाराज हैं. ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर पिछले 100 दिनों से लोग रेलवे स्टेशन पर प्रर्थना सभा कर रहें हैं. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों व अधिकारियों के खिलाफ लोगों में अाक्रोश है. यही कारण है कि लोगों ने दशहरे में दशमी के दिन सभी को रावण बताते हुए उनका दहन करने का फैसला लिया था. कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर 100 दिन से प्रार्थना सभा में शामिल लोगों में कतरास विकास मंच के अध्यक्ष श्री नितेश ठक्कर, कैलाश केजरीवाल, मणि शर्मा, राजेश कुमार रवि, रीसभ वाघेला, अनुज रवानी, पंकज गुप्ता, भारती ठक्कर, भावना ठक्कर, शीतल ठक्कर, रम्भा देवी, सुबोध गुप्ता, मुनिजी गोस्वामी, राजेंद्र साव, लखन भुवालका, मनोज गुप्ता, गजाधर राम, मो. साबिर अहमद, छोटेलाल मिश्रा, महादेव सिंह, प्रभात केडिया, नरेश प्रसाद केशरी, प्रहलाद कुमार बर्मन सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.