धनबाद की सड़कों पर पिछले पांच वर्षों में दोे लाख नए वाहन उतरे है. मगर सड़कों का हाल वैसा ही है. गाड़िया बढ़ रही है और सड़कों पर गड्ढे भी. नतीजतन सड़क पर जाम लगना, सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होना. यह धनबाद में आम बात हो चुकी है. धनबाद में जब कोई त्यौहार का समय आता है तो सड़कों पर जाम देखने लायक होती है. परिवहन विभाग के आकड़ो के अनुसार पिछले पांच वर्षों में करीब दो लाख नए वाहन सड़क पर उतरे है और दुर्घटना में करीब 1116 लोगों की जान गयी है.वहीं विभाग के अनुसार सड़कों का हाल तीस वर्ष पूर्व जैसा है.
किस वर्ष कितनी दुर्घटना
वर्ष दुर्घटना मरने वालों की संख्या
2012 585 233
2013 484 223
2014 486 222
2015 612 206
2016 629 232
कितनी गाड़ी किस वर्ष खरीदी गयीवर्ष बाइक तीन पहिया जीप कार ट्रक बस टैक्सी ट्रैक्टर
2012-13 32445 1788 921 4535 859 49 488 465
2013-14 33717 1915 1138 3989 991 33 525 695
2014-15 31857 2310 1156 4578 163 29 610 795
2015 -16 29653 1921 1072 4915 985 51 360 920
2016-17 20886 1535 730 3850 995 48 302 631