Post by relatedRelated post
धनबाद -झरिया-कतरास की आग ने यहां सोयी कांग्रेस को एनर्जी से भर दिया लगता है. केंद्र और राज्य में सरकार जाने के बाद पहली बार वह यहां विपक्ष की भूमिका में नजर आयी. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघाल, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार और विधायक इरफान अंसारी ने झरिया और कतरास का दौरा किया. डीसी रेल लाइन बंद करने, आरएसपी कॉलेज को शिफ्ट करने, झरिया के विस्थापन के सवाल पर केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उनके आने से जिले के सोये कांग्रेसी भी जागे. कांग्रेस समर्थक भी उन्हें सुनने घरों से निकले. संगठन में फिर से जान नजर आयी. धनबाद की सड़कों पर कांग्रेस संस्कृति की झलक नजर आयी.
Share on:
WhatsApp