धनबाद का शहरी क्षेत्र ओडीएफ घोषित
सफलता दिवस समारोह. 200 लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश, अगले साल 12000 आवास बनाने का लक्ष्य
धनबाद का शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गया. विवाह भवन बाबूडीह में सोमवार को आयोजित समारोह में इसकी घोषणा की गयी. इस उपलक्ष्य में आज नगर निगम की ओर से ढोल-नगाड़े के साथ सफलता दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 200 आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. लाभुकों को हाथों में नारियल व गोल्डेन बैच दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया व धन्यवाद ज्ञापन उप नगर आयुक्त मनोज कुमार ने किया. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह थे. समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एसएसपी मनोज रतन चोथे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, निगम के ब्रांड एंबेसडर दुले राय चावड़ा, पार्षद अशोक पाल, जय कुमार, मो निसार आलम, निर्मल मुखर्जी, शिव कुमार यादव, सिटी मैनेजर व काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
हर गरीब को आवास का लाभ मिले : सांसद
सांसद पीएन सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब के पास पक्का आवास, बिजली-पानी व शौचालय हो. सरकार ने 2022 तक का समय रखा है. इसका मतलब यह नहीं कि सरकार 2019 में होनेवाले चुनाव को लेकर सपना दिखा रही है. बल्कि 2022 को आजादी के 75 साल पूरे हो जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका विकास करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. शहर में गरीबों के लिए पहली बार आवास बनाने का काम सरकार कर रही है. नगर निगम चुनौती के रूप में आगे बढ़ रहा है. आवास योजना पर बीसीसीएल से बातचीत की जायेगी. बीसीसीएल व नगर निगम संयुक्त रूप से योजना पर काम करती है तो एक अच्छी सोसायटी बनेगी और हर गरीब को आवास का लाभ मिलेगा.
2 अक्तूबर 2018 को निगम क्षेत्र में नहीं दिखेगा कच्चा का मकान : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि 2 अक्तूबर 2018 तक निगम क्षेत्र में कच्चा मकान नहीं दिखेगा. वैसे लाभुक जिनकी अपनी जमीन है, कच्चा मकान है और सालाना तीन लाख से कम इनकम है, अगली गांधी जयंती तक उनका मकान बन जायेगा. लेकिन बिचौलियों से दूर रहें. बिचौलियों को लात-जूता से मारें, चाहें हम क्यों न हो. आपका हक आपको नहीं मिल रहा है तो हमलोगों का गट्टा पकड़ लें. शहरी क्षेत्र ओडीएफ हो गया. झारखंड में धनबाद ने सबसे अधिक 42 हजार 300 शौचालय बनाये हैं.
अगले साल 12 हजार गरीबों को देंगे आवास : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि निगम का शहरी क्षेत्र ओडीएफ हो गया. 43392 के लक्ष्य के विरुद्ध 42285 शौचालय बन चुका है. जो लाभुक छूट गये हैं, उनका अगले एक माह में शौचालय बना दिया जायेगा. अगले साल 12 हजार आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
शौचालय को व्यवहार में भी लायें : डीडीसी
डीडीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह गौरव का क्षण है. युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र को ओडीएफ किया गया. शौचालय तो बन गया, अब इसे व्यवहार में लायें. ग्रामीण क्षेत्र में भी ओडीएफ करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
गंदे शहर का दाग पूरा धुला नहीं है : एसएसपी
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि धनबाद को सबसे गंदे शहर के रूप में पहचान मिली थी. मेयर, नगर आयुक्त व पार्षदों के सहयोग से गंदे शहर का दाग तो धुल गया, लेकिन इसमें और काम करने की आवश्यकता है. स्वच्छ भारत मिशन में पुलिस प्रशासन ने भी भरपूर सहयोग किया.
शौचालय पर खर्च हुआ सरकार का 50.76 करोड़
शौचालय पर सरकार का 50.76 करोड़ रुपया खर्च हुआ है. लगभग आठ हजार लाभुकों ने सरकार का लगभग पांच करोड़ रुपया दबा कर रखा है.