गुरुवार को दुबड़ा स्थित हार्डकोक भट्ठा इनोवा से गये थे अमित सांवरिया
स्टाफ को थोड़ी देर में लौटने की बात कह बाइक से निकले
अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान
धैया गोकुल अपार्टमेंट में रहते हैं परिजन
धनबाद के दो व्यवसायी लापता हैं. पॉलिटेक्निक रोड से लापता दुकानदार रात को नाटकीय ढंग से लौट आये हैं, जबकि पुरुलिया से गायब उद्योगपति अमित सांवरिया का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
धनबाद थाना अंतर्गत धैया गोकुल अपार्टमेंट निवासी कोल कारोबारी अमित सांवरिया (41) दो दिनों से लापता हैं. अमित गुरुवार की सवा दस बजे धैया से अपनी इनोवा कार से पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के दुबड़ा स्थित अपना हार्डकोक भट्ठा (मंगलम उद्योग) के लिए निकले थे. भट्ठा पहुंच कर वह अपने स्टाफ को यह कह कर दिन के 12 बजे बाइक से निकले कि थोड़ी देर में आते हैं. लेकिन वह अभी तक नहीं आये. शाम को जब घर नहीं लौटे तो पत्नी ने फोन किया. लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है. इसके बाद कारोबारी के भाई सुमित सांवरिया ने पुरुलिया के पाड़ा थाना में शुक्रवार को मामले की शिकायत दर्ज करायी है.
अनहोनी की आशंका से परिवार में कोहराम
पीड़ित परिजनों ने पुरुलिया व धनबाद एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. व्यवसायी के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी कविता सांवरिया, मां समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पाड़ा पुलिस कारोबारी की फैक्ट्री में आकर छानबीन की. कारोबारी के मोबाइल का प्रिंट आउट निकाला गया है. कारोबारी से बात करने वालों से पुलिस ने कॉल कर जानकारी ली है.
किसी से उनकी नहीं है दुश्मनी
अमित चार भाइयों में सबसे बड़े हैं. वह पहले अपने पैतृक घर झरिया में भाइयों के साथ रहते थे. चार वर्षों से एक छोटे भाई सुमित के साथ धैया गोकुल अपार्टमेंट में रहते हैं. प्रतिदिन अमित अपनी इनोवा से दुबड़ा जाते हैं फिर शाम को लौट आते हैं. वह बाइक से नहीं चलते हैं. गुरुवार को भी इनोवा से ही दुबड़ा गये. कारोबारी की एक बेटी व एक बेटा है. परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है. घर में भी सब कुछ ठीक-ठाक है.
सीसीटीवी में बेगुनिया के पास दिखा
कारोबारी के एक स्टाफ ने उन्हें रघुनाथपुर रुकनी मोड़ में बाइक से जाते देखा था. सीसीटीवी कैमरा में उसी दिन बेगुनिया के एटीएम के समीप से उनके गुजरने का पता चल रहा है. स्थानीय सीसीटीवी के फुटेज से बंगाल पुलिस को यह जानकारी हासिल हुई है. बेगुनिया उनकी फैक्ट्री से 50 से 55 किमी की दूरी पर है.