Post by relatedRelated post
धनबाद. एसएसपी मनोज रतन चोथे को उनके पराक्रम के लिए रविवार को रांची जैप वन के ग्राउंड में मुख्यमंत्री रघुवार दास ने वीरता मेडल देकर सम्मानित किया. एसएसपी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र, पुलिस मेडल प्रदान किया गया.
नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव मुढभेड़ में मार गिरया था. नक्सली को मार गिराकर पुलिस हथियर भी बरामद की थी. श्री चौथे के नेतृत्त में पुलिस कर्मियों ने डट कर नक्सलियों मुकबला था.
घटना आठ जून 2012 की है. मनोज रतन चोथे तब पांकी (पलामू) ओसी के प्रभार में थे. यह उनका प्रोबेशन पीरियड था. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. बाद में मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के जोनल कमांडर अनिल यादव का शव और कुछ हथियार पुलिस ने बरामद किये. वीरता मेडल की घोषणा 15 अगस्त 2015 को की गयी थी. उन्हें आज यह मेडल देकर सम्मानित किया गया.