इंटर का रजिस्ट्रेशन के लिए नये भवन बेलगड़िया में जमा होगा हार्ड कॉपी
झरिया का आरएसपी कॉलेज बंद, दिन भर होता रहा हंगामा, नारेबाजी
धनबाद. कॉलेजों में इंटरमीडिए तीनों संकाय के नामांकित स्टूडेंट्स का जैक के अधिसूचना के अनुसार पंजीयन ऑन लाइन करने की तिथि 8-20 सितंबर तक होना है. इस बार पंजीयन पूरी तरह से ऑन लाइन हो रही है. ऑन लाइन पंजीयन करने के बाद स्टूडेंट्स को हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करनी है. लेकिन आरएसपी कॉलेज के नामांकित स्टूडेंट्स के समक्ष संकट यह है कि विभावि के निर्देश पर झरिया में उनके लिए कॉलेज बंद हो चुका है. ऐसे में वह अपना हार्ड कॉपी कहां जमा करेंगे.
आरएसपी कॉलेज शिफ़्टिंग के विरोध में झरिया बंद।
कितने बच्चे हैं नामांंकित: इस कॉलेज में इंटर विज्ञान, वाणिज्य तथा कला के लिए क्रमश: 640-640-640 सीट है. इसमें गत वर्ष विज्ञान व वाणिज्य दोनों संकाय की तमाम सीट फूल हो चुकी थी. जबकि विज्ञान में करीब 450 नामांकन हीं हो पाया था जिनका ऑन लाइन पंजियन चल रहा है. प्रभारी प्रचार्य प्रो. लुगून ने बताया कि उन्होंने जैक को अपने कॉलेज की परिस्थिति से अवगत कराते हुए अपने स्टूडेंट्स के लिए कुछ अतिरिक्त समय पंजीयन के लिए मांगा है. लेकिन अब तक उस पर जैक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. इस बात की जानकारी स्वयं प्रभारी प्राचार्य प्रो. लुगून ने दी है. यानि तीनों संकाय मिलाकर कुल 1920 सीट के एवज में लगभग ग्यारह सौ बच्चों का पंजीयन होना है.
नये भवन में करें हार्ड कॉपी जमा आज से : प्रभारी प्राचार्य
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जेएम लुगून के अनुसार इंटरमीडिएट तीनों संकाय के स्टूडेंट्स जिन्होंने ऑन लाइन पंजीयन कराया है वह अपना हार्ड कॉपी गुरूवार से बेलगड़िया स्थित नये भवन में स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं. इसकी व्यवस्था वहां कर दी गयी है.