धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग बंद, स्टेशनों पर पुलिस तैनात पहुंचे जोनल और रेल आइजी
बुधवार पूर्वाह्न नौ बजे सर्किट हाउस में हाइ लेवल मीटिंग. जोनल आइजी मुरारी लाल मीणा, रेल आइजी सुमन गुप्ता, बोकारो डीआइजी प्रभात कुमार भी हुए शामिल.
धनबाद, बोकारो जिला को मिला कर सात सौ से अधिक पुलिस कर्मी तैनात.
दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारी 11 स्थानों पर किये गये प्रतिनियुक्त.
253 विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ धारा 107 के निरोधात्मक कार्रवाई.
सभी नौ स्टेशनों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू.
कतरासगढ़ में पटरी पर लेटकर यात्रियों ने किया विरोध कुछ ने आंसू बहाये तो कई ने ट्रेन के साथ ली सेल्फी
धनबाद. अंगरेजों के जमाने में बना 124 वर्ष पुराना धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग 14 जून की मध्य रात्रि से बंद हो गया. अब इस मार्ग पर किसी भी तरह की ट्रेन-गुड्स ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. डीजीएमएस की इस रिपोर्ट पर कि इस मार्ग के नीचे कोलियरियों में लगी आग से हादसा हो सकता है, रेलवे बोर्ड ने यह कदम उठाया. इसके पहले 2002 में ऐसी ही परिस्थितियों में धनबाद-झरिया रेल मार्ग को बंद किया गया था. तब केेंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. डीसी रेल मार्ग बंद होने से लोगों में आक्रोश है. प्रशासन ने स्थिति से निबटने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. इस मार्ग के प्राय: स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके बावजूद दोपहर 12.25 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पर समरेश सिंह की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने धनबाद-मूरी पैसेंजर ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. वे पटरी पर सो गये. बाद में पुलिस ने किसी तरह ट्रेन को मुरी के लिए रवाना किया. आज जगह-जगह स्टेशनों पर कई डेली पैसेंजर रोने लगे. जबकि कुछ युवा ट्रेन और स्टेशन के साथ सेल्फी ले रहे थे.
पारा मिलिट्री फोर्स को किया गया है अलर्ट.
उत्तरी छोटानागपुर के जोनल आइजी मुरारी लाल मीणा ने बुधवार को यहां समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के बाद यहां विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. पारा मिलिट्री फोर्स को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. धनबाद एवं बोकारो जिला में दो अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम खोला गया है. धनबाद से चंद्रपुरा के बीच सभी स्टेशनों, हॉल्ट पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. हर स्थिति से निबटने को तैयार हैं. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटेंगे. पुलिस ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है. वैसे कोशिश होगी कि किसी को परेशानी नहीं हो. लेकिन, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने नहीं देंगे. राज्य सरकार पूरी सुरक्षा देगी. रेल प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more