Post by relatedRelated post
यलेट एक प्रेम कथा फिल्म की जया जैसी एक असल किरदार वाली महिला लक्ष्मी देवी को धनबाद नगर निगम ने सम्मानित किया है. इतना ही नहीं नगर आयुक्त मनोज कुमार ने लक्ष्मी देवी को निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का पत्र भी सौंपा. गौरतलब है कि सरकार से शौचालय के लिए मिली राशि से लक्ष्मी के पति राजेश महतो ने स्मार्ट फोन खरीद लिया था. इससे गुस्साई लक्ष्मी ने फोन तोड़ते हुए घर में चूल्हा-चौका बंद कर दिया था. बाद में गलती का एहसास होने पर राजेश ने अपने दोस्तों से कर्ज लेकर शौचालय बनवाकर पत्नी को गिफ्ट किया.
लक्ष्मी बनीं ओडीएफ अभियान की ब्रांड एंबेसडर
महिला के मजबूत इरादे और संकल्प को देखते हुए ही निगम ने अब शहरी क्षेत्र को ओडीएफ बनाने के लिए प्रचार-प्रसार में लक्ष्मी का सहयोग लेने की घोषणा की है. लक्ष्मी अब प्रतिदिन निगम के शौचालय अभियान में हिस्सा लेंगी और घर-घर जा कर महिलाओं को जागरूक करेंगी. नगर आयुक्त ने लक्ष्मी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोच से ही अब धनबाद शहर की तस्वीर बदलेगी.
दुर्गापूजा में नये कपड़े खरीदें न खरीदें, लेकिन शौचालय जरूर बनवायें
लक्ष्मी ने कहा कि वह लोगों को यह संदेश देंगी की दुर्गापूजा में कपड़े खरीदें या ना खरीदें, पकवान खाएं या ना खाएं, लेकिन शौचालय जरूर बनवा लें. इसके लिए पति से बगावत भी करनी पड़े तो महिलाएं तैयार रहें.