-स्वतंत्रता दिवस का जश्न मातम में बदला
-नाव पर सवार युवक एक दूसरे पर फेंक रहे थे पानी
-एचडीएफसी बैंक, रांची में कार्यरत था डूबा युवक
-एनडीआरएफ की टीम मैथन पहुंची, आज शुरू होगा अभियान
मैथन 15 अगस्त की शाम छह बजे मैथन डैम में नौका विहार के दौरान बैंक कर्मी हरजीत सिंह उर्फ जीतू (32) डूब गये. हादसा जल-क्रीड़ा के दौरान हुआ. बैंक कर्मी अपने चार दोस्तों के साथ मैथन डैम में जल विहार का आनंद ले रहा था. घटना के बाद नाविक व चारों साथी मौके से फरार हो गये. शाम होने की वजह से बुधवार की सुबह युवक की खोज शुरू हुई. विधायक अरूप चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी पहल पर आसनसोल से रेस्क्यू टीम यहां पहुंची. झारखंड व बंगाल की टीम करीब आधा दर्जन नाव, झगड़, रस्सी लेकर शाम तक हरजीत को खोजती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला. इस पर लोग प्रशासनिक अधिकारियों से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग करने लगे. जानकारी डीसी को दी गयी. एसडीओ राकेश कुमार मैथन पहुंचे और शाम तक यहीं जमे रहे. जिला प्रशासन की पहल पर देर शाम एनडीआरएफ की टीम रांची से मैथन पहुंची. टीम गुरुवार की सुबह हरजीत को डैम में खोजने उतरेगी. युवक को ढूंढ़ने में तापस नाग, मनोज राउत, खुर्शीद आलम, विजय कुमार, साहेब लाल हांसदा, अमरीक सिंह, रामनाथ सोरेन, बलदेव सिंह, सन्नी सिंह, शशि तिवारी, अशोक गुप्ता, मन्नू तिवारी, खोखन सेनगुप्ता, सुखदेव सिंह, कुंदन सिंह आदि ने सहयोग किया. सीआइएसएफ के कमांडेंट राजेंद्र मीणा, प्रभात कुमार, डीवीसी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी डी लाहड़ी, कल्याणेश्वरी ओपी प्रभारी तापस मंडल आदि भी मौजूद थे.
दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
इसीएल गोपालपुरा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह उर्फ जीतू अपनी वर्ना कार से मैथन घूमने गया था. उसके चार साथी निरसा निवासी महेंद्र सिंह उर्फ डब्लू, अमित तिवारी उर्फ टंबल, संतोष कुमार व कर्णजीत सिंह दूसरी कार से मैथन पहुंचे. सभी ने शराब का सेवन किया. शाम करीब 5.30 बजे नौका विहार करने के लिए डैम पर गये. चर्चा है कि नाव पर भी इन लोगों ने खाना-पीना किया और मोबाइल से सेल्फी भी ली. हरजीत व उसके दोस्त पानी एक-दूसरे पर छिड़क रहे थे. हरजीत नाव पर खड़ा था, तभी उसे छींक व खांसी आयी. वह नाव से नीचे गिर गया. दोस्त व नाविक बीरबल तुरी कुछ समझ पाते, तब तक वह गहरे पानी में समा गया. इसके बाद नाविक व दोस्त वहां से निकल भागे. नौका विहार कर रहे डॉ राकेश व डॉ नीतू सिंह ने बताया कि सभी युवक एक-दूसरे पर पानी फेंक रहे थे, तभी घटना घटी.
परिजन लगा रहे आरोप
हरजीत के परिजन उसके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना पाकर 20 सूत्री जिला सदस्य मंजीत सिंह सहित अन्य परिवार के लोग पहुंचे. घटना की जानकारी बीडीओ अनंत कुमार, मैथन ओपी प्रभारी पीडी मेहरा आदि को दी गयी. रात में ही स्थानीय नाविकों व गोताखोरों ने हरजीत को खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हरजीत रांची के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है. दो दिन पूर्व ही वे गोपालपुरा आया था. हरजीत के पिता योगेंद्र सिंह इसीएल मुगमा वर्कशॉप में कार्यरत थे. हरजीत दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा है. घटना की जानकारी पाकर उसका छोटा भाई व मां यहां पहुंचे. दो वर्ष पूर्व हरजीत का विवाह हुआ था. पत्नी मर्माहत है.
सेफ्टी जैकेट नहीं पहने थे युवक
नाविक ने हरजीत व उसके दोस्तों को सेफ्टी जैकेट पहनने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. घाट का संचालन मंटू महतो व कार्तिक महतो करते हैं. मंटू महतो भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष भी है. घाट संचालन की जानकारी भी एसडीओ ने मंटू महतो से प्राप्त की