Post by relatedRelated post
हरियाणा से एक नामी ब्रांड से मिलते-जुलते लेबल लगे कई बोतल मिलेशराब बनाने की दो मशीन, भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद
देवीपुर में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. एक बड़े ब्रांड के नाम से शराब बनाने का यह धंधा पांडूरायडीह निवासी राजू यादव के घर में चल रहा था. किसी ने घर में शराब बनाने की सूचना एसपी को दे दी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ दीपक पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की. पुलिस ने राजू के घर से शराब बनाने की दो मशीन, भारी मात्रा में स्प्रिट, खाली जार, प्लास्टिक के ड्रम, रॉयल स्टैग, खाली ढक्कन आदि बरामद किये गये. एक नामी ब्रांड रॉयल स्टैग से मिलता-जुलता हरियाणा का लेबल लगा हुआ कई बोतल भी बरामद किया गया. जब्त देशी शराब के पाउच में झारखंड सरकार का लेबल लगा हुआ था. पुलिस ने मौके से शराब बना रहे पांच मजदूरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आता देख घर का मालिक फरार हो गया. मौके पर सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, सारवां सब इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, जसीडीह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, देवीपुर सह सारवां इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, देवीपुर थाना प्रभारी पुनीत उरांव, एसआइ दिनेश्वर सिंह, इमामवेल कुजूर, कृष्णा पाहन सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.