थाना से 200 मीटर की दूरी पर यूबीअाई बैंक में करीब एक करोड़ की डकैती
देवघर शहर स्थित यूनाइटेड बैंक अॉफ इंडिया में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की संख्या छह थी अौर सभी हथियार से लैस थे. सूचना के मुताबिक अपराधी करीब एक करोड़ रुपये की राशि डकैती करके ले गए हैं. हालांकि बैंक के कर्मचारी अभी इस बात की गणना कर रहें हैं कि अपराधी कितने रुपये ले गए. पर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अपराधी लगभग एक करोड़ रुपये ले गये हैं. घटना दिन के करीब 1.00 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद देवघर के एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी बैंक पहुंचे.
बैंक में मौजूद हर ग्राहक से छीने रुपये
जानकारी के मुताबिक डकैती करने पहुंचे अपराधियों ने बैंक में मौजूद एक-एक ग्राहक की तालाशी ली अौर उनसे रुपये ले लिए. फिर एक-एक काउंटर पर जाकर सारे रुपये निकाल लिए.
अपराधियों की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक पहुंची पुलिस अपराधियों की जानकारी जुटाने में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. साथ ही पुलिस बैंक में मोजूद ग्राहकों अौर बैंक कर्मचारियों से अपराधियों के हुलिए के बारे में जानकारी जुटा रही है. ताकि संभावित अापराधिक गिरोह के बारे में जानकारी मिल सके.
चार सुतली बम बरामद
बैंक परिसर से पुलिस ने अपराधियों द्वारा फेंके गए चार सुतली बम बरामद किया है. जिसे पानी में डाल कर निष्क्रिय कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद देवघर में मौजूद अपराध अनुसंधान विभाग (सीअाइडी) के अफसर भी अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है.